कल बंटेगा तिल-गुड़, जमकर होगी पतंगबाजी
(जीएनएस)13 जनवरी, उज्जैन। मकर संक्रांति का पर्व कल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन घर-घर तिल-गुड़ के लड्डू बँटेंंगे वहीं सुबह से ही छतों से पतंगबाजी का दौर शुरू हो जाएगा। मकर संक्रांति को लेकर युवाओं में आज से ही उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से पतंग बाजारों में दुकानें खुल गईं जो आज पूरी रात खुली रहेगी। तोपखाना, लोहे का पुल, सब्जी मंडी, ढाबा रोड, शहीद पार्क