मकर संक्रांति के मौके पर पतंगों पर चढ़ा मोदी-योगी का रंग
(जी.एन.एस.) ता 14 फैजाबाद। मकर संक्रांति के मौके पर पीएम मोदी और सीएम योगी के पतंगों का लोगों में क्रेज कुछ ज्यादा नजर आ रहा हैं। क्योकि आज के दिन पतंगबाजी के शौकिन अपने छतों पर पतंगों को उड़ाते है। जहां हर उम्र के लोगों में पतंगबाजी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं पतंगों की दुकानों पर खरीदारों की भींड़ जुटी हुई है। इस बार पतंगबाजों में