सिंचाई विभाग चालक संघ की शान्ति मार्च में शतप्रतिशत भागीदारी होगी
जीएनएस,14 ता लखनऊ। आल इण्डिया गवर्नमेन्ट ड्राइवर फेडरेशन के आहवान उत्तर प्रदेश राजकीय वाहन चालक महासंघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को शामिल करते हुए 18 जनवरी को राजधाीन में शान्ति मार्च सुबह 11 बजे शहीद स्मारक से शुरू होगा। इसके उपरान्त ज्ञापन सौपा जाएगा। इस शान्ति मार्च में सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के चालक शतप्रतिशत भागीदारी दर्ज करायेगें। यह जानकारी आल इण्डिया गवर्नमेन्ट ड्राइवर फेडरेशन के सलाहकार प्रमोद कुमार