बात स्वदेशी की और अतुल्य ब्रांड विदेशी ?
भारत एक अतुल्य देश है इसका कोई इनकार नहीं कर शकता . सोने की चिडियों वाला देश काल और समय के थपेड़े खा खा कर आज कहांसे कहाँ आ पहुंचा. २०० वर्ष फिरंगियों ने गुलाम बनाया . इससे पहेले मुग़ल और उससे पहले राजा महाराजाओं ने इस मुल्क पर राज किया. आझाद भारत को ७० साल हो चुके है. भारत के पास दुनिया को दिखाने के लिए बहुत कुछ है.