13 साल से लापता बेटे का पैगाम लेकर आया आधार कार्ड
(जी.एन.एस) ता 24 हल्द्वानी नियति भी कभी-कभी बड़े अजब खेल दिखाती है। बच्चा ज्यों-ज्यों जवान होता है, माता-पिता की उम्मीदें उतनी ही परवान चढ़ती हैं, लेकिन चंपावत जिले की रहने वाली लक्ष्मी की उम्मीदों को नियति ने बड़ा सताया है। 2005 सबसे बड़ा बेटा प्रेम सिंह लापता हो गया। बहुत खोजा, लेकिन नाउम्मीदी के सिवाय कुछ नहीं मिला और मां के हिस्से में आए सिर्फ आंसू। आज पूरे 13 साल