यूपी में पाॅच साल की सरकारी भर्ती घोटाले की सीबीआई जाॅच शुरू
जीएनएस,ताॅ 26 जनवरी लखनऊ। पिछली सरकार के कार्यालय में लगभग 600 भर्तियों में हुई दलाली, अनियमितताएं एवं भाई भतीजा वाद की जाॅच सीबीआई ने शुरू कर दी। इस जाॅच के साथ ही भर्तियों में घालमेल करने वाले आला अफसर तथा पूर्व मंत्रियों की साॅसे फूलना शुरू हो गए है। सीबीआई टीम एक दो दिन में चयन आयोग का दफ्तर भी खंगालने जा रही है। इनमें 30 हजार से अधिक लोगों