तीज और राखी महोत्सव के कार्यक्रम में विदेशी राजदूतों ने शिरकत की
केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के संग मुसलाधार बारिश में मनाई गई राखी और तीज। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के पूर्व विधायक विजय जौली ने किया। इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने जौली व गोपाल गर्ग को राखी भेंट की। कार्यक्रम में अमेरिका, कनाडा, युक्रेन, नेपाल, बॉग्लादेश व ब्रुनाई से आये अतिथियों को मेड-इन-इण्डिया लावा मोबाईल फोन उपहार स्वरूप भेंट किये गये। सभी बहनों