दवा कारोबारियों का फिल्मी अंदाज में लूटपाट के बाद कार लेकर हुए फरार
जीएनएस,ताॅ 27 जनवरी लखनऊ।बाराबंकी की फतेहपुर कोतवाली में शुक्रवार देर शाम दो दवा करोबारियों का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। चलती कार में लूटपाट करने के बाद बदमाश दोनों को सद्दीपुर सिहाली मार्ग पर स्थित ग्राम गदईपुरवा के पास छोड़ गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक सीतापुर निवासी उमाशंकर जैन और अशोक जैन बाराबंकी में दवा का करोबार करते हैं। शुक्रवार देर रात दोनों फतेहपुर स्थित