चिकित्सक पर टूटा मुसीबतो का पहाड़, पत्नी की भ्रूण हत्या पर आमादा है परिवारीजन
जीएनएस 27 जनवरी सुलतानपुर। विपक्षियों ने पहले चिकित्सक का घर ढ़हवा दिया, फिर उसकी पत्नी का साजिश कर गर्भपात करवाने पर आमादा है। हालाकि पंचायत में महिला एसओ ने लिखा पढ़ी के साथ ही डाक्टर की पत्नी को उसके मायके भेजा था। पुलिसिया कार्यवाही बढ़ने पर साजिशकर्ता लगातार पीड़ित को धमकी दे रहे है। मामले की शिकायत सीएम योगी से भी की गई है। मामला कुडवार थाना क्षेत्र के पूरे