रंगीन मिजाज एसओ पर हुई कार्यवाही, एसपी ने चांदा एस ओ को हटाया
जीएनएस 27 जनवरी सुलतानपुर। जिले के चांदा थानाध्यक्ष विष्णुकांत को रंगीन मिजाजी महंगी पड़ गई। 14 महीने बाद एसपी की रिपोर्ट के बाद उनके खिलाफ दर्ज मामले में एसपी ने इन्हे हटाकर यहां की कमान सुरेश मिश्रा को सौंप दिया है। क्या है मामला 14 महीने पहले एसओ विष्णुकांत की तैनाती बाँदा जिले के अटर्रा थाने पर तैनाती थी। इसी दौरान थाने पर तैनात एक महिला सिपाही पर इनकी नियत