आठ माह ने नही मिला लोनिवि के ठेका कार्मिकों को मानदेय
जीएनएस,ता 28 जनवरी लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग संयुक्त वेलफेयर एसोसिएशन ने विभाग में कार्यरत लगभग 600 ठेका कार्मिकों के विभागीय संविदा या फिर रिक्त पदों पर समायोजन, विनियमितीकरण की मांग की हैं। लगभग चार पाॅच और सात आठ साल से विभाग में ठेके के माध्यम से चालक, लिफ्ट मैन, वायरमैन, हेल्पर आदि पदों पर काम कर रहे कार्मिकों को पिछले आठ माह से वेतन नही मिल रहा है।