उर्दू सेवा शुरू करते ही तेजी से बढ़ा जीएनएस न्यूज सेवा का ग्राफ
जीएनएस, 28 ता. लखनऊ। हिन्दी, अग्रेजी, तेलगु, गुजराती भाषा में अब तक देश के प्रतिष्ठित अखबारों को न्यूज सेवा देने वाली ‘‘ गुजराती न्यूज सर्विस’’ ने 26 जनवरी 18 को जैसे ही उर्दू में अपनी सेवाएं शुरू की वैसे ही उत्तर भारत में जीएनएस न्यूज सेवा का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। जीएनएस के मुख्य संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आसुतोष पांड्या ने बताया कि गुजराती न्यूज सविस आप सभी