कासगंज घटना में भाजपा सांसद की भूमिका की जाॅच हो: डॉ. रमेश दीक्षित
जीएनएस,ता 28 जनवराी लखनऊ।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा के लिए भाजपा और संघ परिवार को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार की सरपरस्ती में दंगे को अंजाम दिया जा रहा है। राकापा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि जिस संघ परिवार ने तिरंगे को कभी राष्ट्रीय ध्वज के रूप में कभी स्वीकार वह आज भगवा यात्रा निकाल कर साम्प्रदायिक हिंसा फैला रहे हैं। डॉ. दीक्षित