नई हेल्थ स्कीमः बड़े पैमाने पर घोषणा लेकिन अमलवारी पर बडा प्रश्नचि्नह…..
– अभी तो योजना की संपूर्ण रूपरेखा भी तैयार नहीं है फिर अमल कैसे होगा? – एक लाख करोड के सामने बजेट में दो हजार करोड का प्रावधान क्यों…? वितमंत्री अरूण जेटलीने केन्द्रीय बजट 2018-19 पैश करते वक्त बडे पैमाने पर हेल्थ स्कीम की घोषणा की थी। जिस में दस करोड परिवारो के 50 लाख लोगो को मेडिकल ईलाज के तहत लेने की घोषणा की गई ओर उसकी चारतरफ प्रशंसा