समाज को बांटने की राजनीति कर रही समाजवादी पार्टी: भाजपा
जीएनएस,ता 3 फरवरी लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कासगंज हिंसा पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव का राज्यसभा में यह कहना कि कासगंज में हिंदू ने हिंदू को मारा और उसका आरोप मुस्लिमों पर लगा दिया, उनकी विकृत मानसिकता ही जाहिर करता है। सपा ने हमेशा से समाज को बांटने की राजनीति ही की है और रामगोपाल यादव का बयान उसी दिशा में किया गया प्रयास