लैक्मे फैशन शो में सैफ को देख करीना हुईं हैरान
(जी.एन.एस) ता 05 फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को डिजाइनर शांतनु और निखिल के लिए लैक्मे फैशन वीक (LFW) समर रिसॉर्ट-2018 में रैम्प पर चलते देखकर उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान हैरान रह गईं। सैफ ने लैक्मे फैशन वीक में वॉक के बाद संवाददाताओं से कही। सैफ ने कहा, ‘यहां मुझे देख मेरी वाइफ हैरान रह गई। उसे लगता था कि लैक्मे फैशन वीक में सिर्फ उसी ने