एनजीटीः आज बाईकर्स रेली कल कुंभमेला..?
वैसे तो हर राजनीतिक दल द्वारा कोई न कोई कार्यक्रम होते रहते है। भाजपा द्वारा हरियाणा में एक बाईक रेली का आयोजन कीया गया। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को हरियाणा का दौरा करनेवाले है। उनकी ईस मुलाकात के दौरान भाजपा ने बाईकर रेली घोषित की है जिस में करीब एक लाख बाईकर्स सामिल होने की घोषणा भी की गई। ईस बाईकर रेली से प्रदूषण होगा यह कहकर