ADB के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ का त्यागपत्र, अगले साल 16 जनवरी से होगा प्रभावी
(जी.एन.एस) ता. 17 नई दिल्ली एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ ने त्यागपत्र देने की घोषणा की है। वह अगले साल 16 जनवरी तक पद पर बने रहेंगे। नाकाओ 28 अप्रैल 2013 को एडीबी के अध्यक्ष बने थे। एडीबी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नया अध्यक्ष खुली, पारदर्शी और योग्यता आधारित प्रक्रिया से चुना जाएगा। एडीबी के निदेशक मंडल सदस्यों और सहकर्मियों को भेजे अपने