AIADMK के मुखपत्र ने कमल हासन और रजनीकांत को बताया गया ‘कायर’
(जी.एन.एस) ता. 21 चेन्नै AIADMK के मुखपत्र ‘नमाधु अम्मा’ ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन और रजनीकांत पर निशाना साधा है। कमल हासन पर लिखे गए एक कॉलम में उन्हें ‘कायर’ कहा गया है। कॉलम में लिखा है कि जब अम्मा जिंदा थीं तो कमल हासन डर की वजह से देश छोड़ना चाहते थे और अब अपनी पार्टी शुरू करने का साहस दिखा रहे हैं। कॉलम में रजनीकांत पर