AIBA यूथ विश्व चैम्पियनशिप : 5 भारतीय क्वार्टर फाइनल में
(जी.एन.एस) ता. 22 भारत की पांच मुक्केबाजों ने यहां जारी एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के तीसरे दिन मंगलवार को शानदार जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अंतिम-8 दौर में जगह बनाने वाली मुक्केबाजों में गुली ज्योति (फ्लाइवेट), शशि चोपड़ा (फीदरलवेट), अंकुशिता बोरो (लाइट वेल्टरवेट), नीतू (लाइटफ्लाइवेट) और साक्षी (बैंटमवेट) शामिल हैं। ज्योति, शशि और अंकुशिता ने दिन में दमखम दिखाते हुए आगे का टिकट