AIPMM ने मुस्लिम, ईसाई दलितों को SC के लाभ देने की योजना को बताया “राजनीतिक हथकंडा”
(जी.एन.एस) ता. 31पटनाअखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम महाज (एआईपीएमएम) के अध्यक्ष अली अनवर ने मुस्लिम और ईसाई दलितों को अनुसूचित जाति के लाभ मुहैया कराने की संभावना तलाशने के केंद्र के कथित कदम को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने का ‘राजनीतिक हथकंडा’ करार दिया। अनवर ने एक बयान में कहा कि रंगनाथ मिश्रा आयोग ने इन दो समुदायों के दलितों को अनुसूचित जाति (एससी) को मिलने