AN-32 विमान: 13 लोगों की तलाश में पहुंची वायु सेना, थल सेना और नागरिक प्रशासन की टीम
(जी.एन.एस) ता. 12नई दिल्ली/ईटानगर भारतीय वायु सेना ने आठ दिनों तक चले तलाशी अभियान के बाद एएन-32 विमान का मलबा ढूंढ लिया। ये मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो के उत्तरी क्षेत्र में मिला है। जो कि घने जंगलों वाला इलाका है। दुर्गम पहाड़ी इलाके में मिले विमान के मलबे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है, आसपास के पेड़ जले हुए दिख रहे हैं।