Apple के लिए मुसीबत, US का चीन में बने मैक प्रो उपकरणों पर राहत देने से इंकार
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ली मोबाइल बनाने वाली कंपनी एप्पल के लिए बड़ी समस्या पैदा हो गई है क्योंकि अमेरीका ने चीन में बनने वाले मैक प्रो उपकरणों पर टैक्स में राहत देने से इनकार कर दिया। अमेरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के तहत ही ऐसा किया गया है। एप्पल को उसके आगामी मैक प्रो कंप्यूटर के लिए चीन में निर्मित पांच उपकरणों पर टैक्स में राहत नहीं