ASI की करतूत सुन आपको भी आएगी शर्म,मौके पर किया सस्पैंड
(जी.एन.एस) ता. 04 फरीदकोट पंजाब पुलिस अकसर अपने कुछ घटिया किस्म के कमचारियों कारण सुर्खियों में रहती है। कभी रिश्वत तो कभी शराब पीने के कई मामले सामने आ चुके हैं । इस बार तो एएसआई की हरकत ने पूरे विभाग को शर्मसार कर दिया। मामला फरीदकोट जिले का है। जहां एएसआई को लड़की छेड़ने के आरोप में सस्पैंड कर दिया गया। दरअसल एएसआई जसपाल सिंह सिद्धू पर बस में