ASI 10,000 व बिजली बोर्ड का लाइनमैन 5,000 रुपए रिश्वत लेता काबू
(जी.एन.एस) ता. 15 लुधियाना विजीलैंस विभाग की आॢथक अपराध शाखा ने जहां एक तरफ वीरवार को पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. मुख्तियार सिंह को मारपीट की एक दरख्वास्त पर कार्रवाई करने की एवज में 10,000 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया, वहीं बिजली बोर्ड का लाइनमैन तरसेम सिंह हाइटैंशन वायरों की मुरम्त करने के बदले 5,000 रुपए की घूस लेता हुआ विजीलैंस लुधियाना रेंज के हत्थे चढ़