यह पूरे प्रदेश का पहला पेपरलेस मतदान है…
दमोह, 22 जुलाई। आज बहुत ही खुशी का दिन है कि दमोह जिले को पेपरलेस मतदान के लिए चुना गया और यह हमारे जिले का ही नहीं, पूरे प्रदेश का पहला पेपरलेस मतदान है, जिसमें इंटरनेट का कोई उपयोग नहीं हो रहा है और सारा कुछ सॉफ्टवेयर बेस्ड है और मुझे देख करके बहुत खुशी हुई, यहाँ पर व्यवस्थाएँ काफी अच्छी की गई, एस.डी.एम राकेश सिंह मरकाम रिटर्निंग अधिकारी है