नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत उमरिया में हस्ताक्षर अभियान किया गया आयोजित
उमरिया । नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या के मार्गदर्शन पर एसडीओपी डॉ नागेंद्र प्रताप सिंह एवं कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल मारवी की उपस्थिति में साई पैरामेडिकल कॉलेज उमरिया में नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता कार्यक्रम व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर छात्र छात्राएं को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए।सभी ने नशा न करने और लोगों