आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित
उमरिया । पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने थाना कोतवाली जिला उमरिया के अपराध क्रमांक 191/23 धारा 420, 382, 34 भादावि के आरोपी कमाल पारधी , राजा पारधी, जागेष पारधी एवं हसीन पारधी निवासी हरदुआ थाना कुठला जिला कटनी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इनाम वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा ।