विधायक श्री विश्नोई ने पोंडा में नई तहसील भवन का किया भूमिपूजन
पाटन विधायक श्री अजय विश्नोई ने आज पोंडा में 912.51 लाख की लगात से बनने वाली नई तहसील भवन का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है, कि इस नई तहसील अंतर्गत 45 पटवारी हल्के और 125 गांव होंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोंडा में तहसील बनने से क्षेत्र के लोगों की राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति मिलेगी।साथ ही आमजन के लिए सुविधाजनक भी होगी। इस अवसर पर एसडीएम श्री