बेंगलुरु टेक समिट 2025 से पहले दिल्ली में जुटे तकनीक के दिग्गज
बेंगलुरु टेक समिट (बीटीएस) 2025 का 28वां संस्करण 18-20 नवंबर 2025 को बेंगलुरु के बीआईईसी में होगा। समिट में 1 लाख से अधिक वैश्विक प्रतिभागी शामिल होंगे। दस ट्रैक में एआई, डीपटेक, फिनटेक, स्पेसटेक, बायोटेक और सस्टेनेबिलिटी जैसे अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों की खोज होगी। थीम ‘फ्यूचराइज़’ नवाचार के भविष्य को आकार देगी। दिल्ली उद्योग संवाद ने बीटीएस 2025 के लिए हितधारकों को एकजुट करते हुए देशभर के लोगों से विभिन्न