नाहरगढ़ में बाघों की किलकारी की उम्मीद, बाघ ‘गुलाब’ और बाघिन ‘चमेली’ की मेटिंग सफल
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघ ‘गुलाब’ और बाघिन ‘चमेली’ की मेटिंग सफल रही है। इससे अब पार्क में शावकों के जन्म की उम्मीद बढ़ गई है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चमेली दीपावली से पहले शावकों को जन्म दे सकती है। गुलाब और चमेली दोनों को गोरेवाड़ा से लाया गया था और अब ये नाहरगढ़ टाइगर सफारी की शान बन चुके हैं। उम्मीद है कि अक्टूबर के अंत