वस्त्र मंत्रालय ने “हाट ऑन व्हील्स” के शुभारंभ के साथ 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया
नई दिल्ली, (5 अगस्त 2025) वस्त्र मंत्रालय ने राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) के सहयोग से जनपथ स्थित हथकरघा हाट में एक विशेष हथकरघा प्रदर्शनी और “हाट ऑन व्हील्स” मोबाइल रिटेल पहल के शुभारंभ के साथ 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया। इस वर्ष का आयोजन “मेरा हथकरघा, मेरा गौरव; मेरा उत्पाद, मेरा गौरव” पर केंद्रित है और इसमें देश भर से 116 विशिष्ट बुनाई प्रदर्शित की गई हैं, जो देश