बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से रेस्क्यिू उपरांत बाघिन वन विहार पहुंचाई गई
उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी रेंज स्थित बेहेरहा एनक्लोजर क्रमांक-1 में रह रही एक मादा बाघिन का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। यह समूचा रेस्क्यू अभियान संचालक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, डॉ. अनुपम सहाय के पर्यवेक्षण एवं उप संचालक पी. के. वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।रेस्क्यू ऑपरेशन से पूर्व बाघिन के व्यवहार का गहन अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट भोपाल भेजी गई थी। इसके पश्चात, वन्यजीव विशेषज्ञों की निगरानी में