गौपालक अपने गौवंशो को सड़कों में न छोड़े – कलेक्टर श्री सक्सेना
जबलपुर, 5 अगस्त। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने सभी गौपालकों से कहा कि वे अपने गौवंशो को सड़कों में न छोड़े।सड़कों पर गौवंश घूमने से दुर्घटना की आशंका होती है। विशेष रूप से रात्रि के समय सड़कों पर गौवंश होने पर दुर्घटनाएं होती है और यातायात भी बाधित होता है,अतः उन्होंने कहा कि लोग अपने-अपने गौवंशो को अपने गौशाला में रखे,वहीं उन्हें चारा-भूसा खिलाए,जिससे गौवंश की सुरक्षा के साथ दुर्घटनाएं