आई-हब गुजरात और सांचीकनेक्ट ने तत्वएक्स डीपटेक एक्सेलरेटर लॉन्च किया
आई-हब गुजरात और सांचीकनेक्ट ने डीप टेक इनोवेशन की अगली लहर को गति देने के लिए “तत्वएक्स” लॉन्च किया है। एआई, मशीन लर्निंग और हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर स्टार्टअप्स के लिए 1 से 20 अगस्त 2025 तक आवेदन खुले हैं। नई दिल्ली, (6 अगस्त, 2025) आई-हब गुजरात ने सांचीकनेक्ट के साथ साझेदारी में, आज तत्वएक्स (तत्त्व) के लिए आवेदन शुरू किए। यह एक 90-दिवसीय डीपटेक एक्सेलरेटर है जिसे एआई, मशीन लर्निंग और हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर