प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयो के निरीक्षण हेतु अधिकारियों की लगाई गई ड्युटी
उमरिया – जिले में संचालित प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयो में शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप विद्यालयो की स्थिति एवं शिक्षण कार्य व्यवस्था सुचारू रूप से शासन की मंशानुसार संचालित हो, इसके लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने विद्यालयो के निरीक्षण के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्युटी लगाई है।उन्होने कहा है कि सभी अधिकारी प्रतिमाह निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ।