ग्राम गाटा में रास्ते में रोपाई करा रहे ग्रामीण के संबंध में वस्तु स्थिति
उमरिया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर ने ग्राम गाटा में रास्ते में रोपाई के संबंध में बताया कि सड़क पर बोल्डर, मुरूम आदि उस स्थल पर मटेरियल गिर जाने के बाद जेसीबी से फैला कर लेवल कर दिया गया है,ताकि ग्रामीणों को यहां से आवागमन करने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़े।