आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
उमरिया – क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि विगत 3 अगस्त को वन परिक्षेत्र मानपुर (बफर) अन्तर्गत मुखबिरों से प्राप्त सूचना अनुसार बीट बल्हौंड़ के बसन्तपुर टोला के 1 खेत में 1 नग जंगली सुअर के मृत होने की खबर मिलने पर मानपुर बफर की टीम द्वारा मौका स्थल की जाँच की गई जिसमें पाया गया कि जंगली सुअर को तेज धारदार हथियार से मारा गया है। परिस्थिति