अब मैं मराठी सीखकर ही अपने धाम लौटूंगा- अविमुक्तेश्वरानंद
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद चातुर्मास निवास के लिए मुंबई पहुंचे। मुंबई के हिंदी-मराठी के बवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि वह मुंबई में रहकर मराठी भाषा सीखेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार से उन्होंने मराठी भाषा सीखना शुरू भी कर दिया है। शंकराचार्य ने कहा कि ‘अब मैं मराठी सीखकर मराठी में बातचीत शुरू करूंगा और तब ही अपने धाम लौटूंगा.’। शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने जानकारी