मृत वन प्राणी की प्रजाति ज्ञात करने हेतु सेंपल बरेली एवं जबलपुर भेजा गया
उमरिया, 11 अगस्त। उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बीट सलखनिया, रेंज पनपथा बफर , उप वन मंडल पनपथा, वन मण्डल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सुबह बीट प्रभारी एवं श्रमिक पैदल गस्ती के दौरान गस्ती दल को सलखनिया बीट के कक्ष क्रमांक 601 आर एफ के घोघरा नाला के पास क्षेत्र में मृत वन्य प्राणी का शव दिखाई दिया। मृत वन प्राणी की प्रजाति ज्ञात करने के लिए