राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
जयपुर, 12 अगस्त।राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे मंगलवार को बांसवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए मां त्रिपुरा सुंदरी से आशीर्वाद मांगा। मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर बांसवाड़ा का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां सालभर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। राज्यपाल के आगमन पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया