Home उत्तर-प्रदेश Delhi बीएसएनएल ने एरिक्सन, क्वालकॉम, सिस्को और नोकिया के सहयोग से उद्योग-आधारित डिजिटल...
बीएसएनएल ने एरिक्सन, क्वालकॉम, सिस्को और नोकिया के सहयोग से उद्योग-आधारित डिजिटल कौशल का शुभारंभ किया
बीएसएनएल ने एरिक्सन, क्वालकॉम, सिस्को और नोकिया के सहयोग से “बीआरबीआरएआईटीटी, जबलपुर” में 5जी, एआई, साइबर सुरक्षा और नेटवर्किंग में उद्योग-आधारित डिजिटल कौशल का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास तथा कौशल विकास केंद्र बनाने की दिशा में दूरसंचार नवाचार, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र वैश्विक तकनीकी साझेदारों के साथ उन्नत संचार, 6जी, 5जी, एआई और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में उभरेगा। इस पहल का