बाराबंकी:लेखपालों की हड़ताल से काम काज ठप्प,चुनावी समय में जनता हो रही परेशान
रामनगर बाराबंकी। आय जाति और निवास के साथ साथ धान तौल हेतु खतौनी का सत्यापन लेखपालों की हड़ताल से प्रभावित है।लोग परेशान हो घूम रहे और तहसील स्तरीय अधिकारी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही बना पा रहे।जिले में हुए विवाद से लेखपाल संघ के आव्हान पर तहसील रामनगर में भी काम काज बन्द है।इधर फसल कट गई थी तो खेतो की पैमाइश होने का भी बेहतर समय था।वह भी निकल रहा।प्रति