BRD मेडिकल कॉलेज में पिछले चार दिनों में 55 बच्चों की मौत
(जी.एन.एस) ता 06 गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज के बालरोग विभाग में मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बालरोग विभाग में बीते चार दिनों में 55 मासूमों की मौत हो गई। मरने वालों में 29 नवजात शामिल हैं। इसके अलावा इंसेफेलाइटिस व एपेडमिक वार्ड में 26 बच्चों की मौत हुई। बीते बुधवार को 13 मासूमों की मौत हुई इनमे सात नवजात शामिल रहे। गुरुवार को 12, शुक्रवार को 18 व शनिवार