BSF को दोहरी चुनौती: स्मॉग ने बार्डर पर बनाई 10 फुट की दीवार
(जी.एन.एस) ता. 09 अमृतसर सुप्रीम कोर्ट, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व पंजाब सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद पराली से निकलने वाले धुएं को रोकने में पंजाब सरकार बुरी तरह से नाकाम रही है। हालत यह है कि धुएं के कारण रात के समय में नीला साफ आसमान नजर नहीं आता है तो वहीं बार्डर पर पराली के धुएं व मिट्टी के कणों ने मिलकर भारत-पाकिस्तान बार्डर पर 10 फुट ऊंची