CAA को लेकर चेन्नई में DMK और सहयोगी पार्टियों की मेगा रैली, सुरक्षा कड़ी
(जी.एन.एस) ता. 23 चेन्नई चेन्नई में डीएमके और उसकी सहयोगी पार्टियों की मेगा रैली से पहले सिक्यॉरिटी कड़ी कर दी गई है। चेन्नई, कांचीपुरम और चेंगलपेट के डीएमके काडर से रैली में रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा तिरुवल्लूर के जिला पार्टी सचिव से भी रैली में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। पुडुपेट ब्रिज पर दंगा-विरोधी गाड़ियां और पानी के कैनन तैनात कर दिए गए हैं।