Cable सर्विस प्रोवाइडर को बदलना होगा आसान, अब मोबाइल की तरह डीटीएच भी कर सकेंगे पोर्ट
(जी.एन.एस) ता. 15 नई दिल्ली क्या आप अपनी केबल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के रवैये से परेशान हैं? क्या आप अधिक रकम चुकता करने के बावजूद केबल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं? अगर एेसा है, तो फिक्र करने की बात नहीं है. हर रोज या हर महीने की चिकचिकबाजी से अब आपको जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. आप चाहेंगे, तो मोबाइल आॅपरेटरों की तरह डीटीएच आैर