CG: आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत, पर्चा उठाने के दौरान हुआ हादसा
(जी.एन.एस) ता. 08 सुकमा नक्सलियों के लगाये IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। भेज्जी थाना के एलाड़मड़गु मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा। बोदराजपाड गांव का रहने वाला ग्रामीण जहां से गुजरने के दौरान इसकी चपेट में आ गया। जिले में नक्सलियों ने महिला दिवस को लेकर पर्चा फेंका था। जिसे उठाने के दौरान ग्रामीण इसकी चपेट में आ गया। जिससे वहां