CG: बाल संप्रेक्षण गृह में मारपीट मामले में चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर सहित 7 बर्खास्त, मामला दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 09 रायपुर दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह में अपचारी बालक पर अत्याचार करने के आरोपों से घिरे बाल कल्याण अधिकारी कवल्य साहू, केयर टेकर कांता श्रीवास समेत 7 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इन पर बच्चों को पाइप से पीटने के गंभीर आरोप है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अंकित आनंद ने यह कार्रवाई की है। 9 महीने पहले छेड़छाड़ के जुर्म में बाल