CG: 12 किमी की पक्की सड़क पर निर्माण के 12 महीनों में ही 712 बड़े-बड़े गड्ढे
(जी.एन.एस) ता. 14 बीजापुर छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिलों में भ्रष्टाचार और लापरवाही कितनी हावी है, इसका ताजा नमूना बीजापुर जिले में देखने को मिला है। बीजापुर में नक्सलियों का रेड कॉरिडोर कहे जाने वाले पामेड़ में आजादी के 70 साल बाद सड़क बनाई गई। 1200 जवानों की सुरक्षा के बीच 9.60 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई 12 किलोमीटर की पक्की सड़क पर निर्माण के 12 महीनों